Murder: फर्नीचर कारोबारी की गला रेत कर हत्या

Murder: फर्नीचर कारोबारी की गला रेत कर हत्या       











Deoria के चटनी गड़ही के पास दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह दुकान के चैनल के पास पड़े शव को देखकर एक लड़की ने शोर मचाया। इसके बाद पहुंचे घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।  


सदर कोतवाली क्षेत्र के लगड़ी देवरिया मोहल्ला के रहने वाले ऋषिकेश शर्मा उर्फ शेरु (32) वर्ष पुत्र उपेंद्र शर्मा लकड़ी व फर्नीचर का कार्य करते थे। वह देवरिया खोराराम मार्ग पर चटनी गड़ही के पास अपनी जमीन दुकान व शोरूम बनवाकर दुकान किया था। दुकान के बगल में ही ऋषिकेश के वाहन के चालक का परिवार भी रहता है। 


ऋषिकेश अक्सर रात को दुकान पर ही सोता था। शुक्रवार की रात को भी वह दुकान पर ही सो गया। शनिवार की सुबह चालक की लड़की बाहर आयी तो उसने देखा कि दुकान के मुख्य चैनल के पास खून बिखरा है। इसके बाद उसने शोर मचाया। आस-पास के लोग पहुंचे तो देखा कि चैनल के अंदर ऋषिकेश गिरा पड़ा है तथा खून बिखरा हुआ है। 


उन लोगों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। दुकान पर पहुंचे परिवार वालों की इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 व कोतवाली पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। ऋषिकेश के गले पर जख्म का गहरा निशान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस गांव में परिवार के पुरानी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक छोटे-छोटे तीन बेटे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि व्यवसायी की गला रेत का हत्या की गई है। जल्द ही घटना को पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














  •  

  •  

  •  

  •