लाइव देंखें गोरखनाथ की आरती, घर बैठे मंगाएं महाप्रसाद

लाइव देंखें गोरखनाथ की आरती, घर बैठे मंगाएं महाप्रसाद


 


देश-दुनिया में प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी की आरती में आप घर बैठे ही शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन दर्शन के साथ ही मान्यता के मुताबिक त्रेताकाल से जल रही धूनी की भस्म का प्रसाद भी आपको घर पर मिल जाएगा। यदि आप आरती या किसी विशेष पूजा के लिए मंदिर जाने वाले हैं तो घर से ही इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं को गूगल प्ले स्टोर से गोरखनाथ मंदिर (gorakhnathmandir) एप डाऊनलोड करना होगा।


मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी बताते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐप के साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 'श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर सुविधा केंद्र तैयार किया जा रहा है। यह केंद्र भी ऑनलाइन दर्शन और विशेष आरती में शामिल होने की सुविधा देगा।


काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर सुविधा केंद्र


सुविधा केंद्र के निर्माण से जुड़े चंदन चौबे बताते हैं कि इसे काशी विश्वनाथ मंदिर के सुविधा केंद्र की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इस केंद्र में श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क होगा। श्रद्धालु हेल्प डेस्क के जरिए मंगला आरती, श्री गोरक्ष चालीसा, अथ चौरासी सिद्ध चालीसा, श्री गुरु गोरक्षनाथ जी की संध्या आरती, श्री गुरु गोरखनाथ की प्रार्थना की बुकिंग करा सकेंगे। यह बुकिंग वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी की जा सकती है। इन प्रार्थनाओं का प्रसारण ऑनलाइन मोबाइल पर देखा जा सकता है।


ऑनलाइन करा सकेंगे बुकिंग


सुविधा केंद्र और मंदिर की बेबसाइट (gorakhnathmandir.in) के जरिए श्रद्धालु गाइड, अतिथि गृह, लॉकर सुविधा, वाटर फाउंटेन लाइट एण्ड साउंड शो और आरती भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा मंदिर से ऑनलाइन महाप्रसाद, स्फटिक की माला, गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा और धूनी की भस्म श्रद्धालुओं को निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी।


केंद्र से मिलेगा महाप्रसाद और अगरबत्ती


काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विशाल सिंह इस सुविधा केंद्र के निर्माण की निगरानी कर रहे हैं। केंद्र से जुड़े सुदेश वर्मा और सदाशिव पाण्डेय बताते हैं कि फिलहाल तीन काउंटर तैयार किए गए हैं। इन काउंटरों से मंदिर का महाप्रसाद जिसमें ड्राइफूट और बेसन मिश्रित लड्डू उपलब्ध कराया जाएगा। अगरबत्ती, जूट के बैग, केसरिया पटका और अन्य उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सभी पर श्री गोरखनाथ मंदिर की ब्राडिंग होगी।


10 को सीएम कर सकते हैं लोकार्पण


सीएम योगी 10 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के समापन में शामिल होंगे। ऐसे में उसी दिन सुविधा केंद्र, एप और अपडेटेड वेबसाइट का लोकार्पण भी कराने की तैयारी है।