महराजगंज में प्रमाणित अंकपत्र नहीं दिखाने पर टीईटी परीक्षा से रोका, हंगामा
महराजगंज के पं. दीनदयाल इंटर कालेज केन्द्र में बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान प्रमाणित अंकपत्र नहीं दिखाने पर दर्जनों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे एडीएम ने कहा कि जो नियम में है, उसी अनुसार परीक्षा होगी। किसी के दबाव में प्रशासन नहीं आएगा। इसके बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र से दूर कर दिया गया।
बुधवार को टीईटी की परीक्षा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई। सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई। शहर के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज पर पहली पाली में 600 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। यहां अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे तो वहां गेट पर उनका अंकपत्र, प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति की मांग की गई। लेकिन दर्जनों अभ्यर्थी प्रमाणित प्रति नहीं दिखा सके। इस पर उन्हें परीक्षा में जाने से रोक दिया गया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कहा कि वे इस समय कहां से प्रमाणित कराकर लाएं।
मौके पर पहुंचे एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल ने अभ्यर्थियों को समझाया कि जो नियम में है, उसी के अनुसार परीक्षा होगी। इसके बाद अभ्यर्थी डीएम से मिलने की तैयारी में जुट गए। इस दौरान परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोके गए रवीन्द्र चौरसिया, संजना चौबे, कंचन पटेल, बबिता, आशीष चौबे, सचिन कुमार पटेल, रंगनाथ भारती आदि दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद रहे।