प्रधानाध्यापक पर अपने ही स्कूल की कक्षा दो की छात्रा से छेड़छाड़ का केस, सस्पेंड
सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महुरैया में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही आरोपित प्रधानाध्यापक फरार है। वहीं बीएसए ने बीईओ की रिपोर्ट पर गुरुवार की शाम प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय महुरैया में क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय मासूम कक्षा दो में पढ़ती है। बुधवार को विद्यालय पर पढ़ने गई थी। शाम को छुट्टी के बाद प्रधानाध्यापक दिनेश जायसवाल निवासी उस्का बाजार कस्बा ने उसे टॉफी देकर बहला-फुसला कर रोक लिया।इसके बाद एक कमरे में ले जाकर मासूम से छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान मासूम के गांव के कुछ बच्चे जंगले से देख शोर मचाने लगे तो प्रधानाध्यापक फरार हो गया। इसके बाद बच्चों ने मासूम के घर जाकर उसके पिता से सारी बात बताई।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक दिनेश जायसवाल के खिलाफ धारा 342, 354, पाक्सो एक्ट 9/10 व एससीएसटी एक्ट 10, 3(2) के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। वहीं मामले में बीएसए डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी ने गुरुवार की शाम बीईओ की रिपोर्ट पर आरोपित प्रधानाध्यापक को संस्पेंड कर दिया।