रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा, भीड़ ने पकड़कर नाबालिगों की करा दी शादी
महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात दूसरे गांव का लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया था। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ गई। प्रेमी-प्रेमिका को बिठा लिया गया। गुरुवार की सुबह लड़के के परिजनों को बुलाया गया।
हंगामे की खबर पाकर परतावल चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। भीड़ ने दोनों परिवारों पर दबाव बनाया। देखते ही देखते ये नाबालिग प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए। पर, मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद महराजगंज पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी दी है कि शादी को रुकवा दिया गया है। नाबालिग के संबंध में जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग की शादी के ट्वीट पर हलकान हुए सिपाही
प्रेमी-प्रेमिका दोनों नाबालिग हैं। उम्र पन्द्रह से लेकर सोलह वर्ष के बीच में है। शादी की बात शुरू होने के बाद परतावल पुलिस चौकी के सिपाही भी लोगों को मैनेज करने का काम शुरू कर दिये। इसी बीच किसी ने महराजगंज पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर पूरी घटना को ट्वीट कर दिया। इसके बाद जिला मुख्यालय से श्यामदेउरवा पुलिस से जानकारी मांगी, जिसके बाद पुलिस उलझन में फंस गई।
ट्विटर पर शादी रोकने की बात कह रही पुलिस
नाबालिग लड़के-लड़की की शादी के सवाल पर महराजगंज पुलिस अपने ट्विटर एकाउंट पर जवाब दी है कि इस संबंध में श्यामदेउरवा थाना के एसएचओ ने बताया कि पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शादी को रुकवाया गया है। नाबालिग के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक का यह है कहना
नाबालिग प्रेमी युगल की शादी कराने के सवाल पर श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर सुबह परतावल पुलिस चौकी के सिपाहियों को मौके पर भेजा गया था। वह लड़के पक्ष को मौके से हटवाए। दोपहर में फिर खबर मिली कि लड़की की विदाई कराई जा रही है। इस पर फिर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वहां केवल घर की महिलाएं मौजूद थीं।