बुखार पीड़ित 200 लोगों की रोज कर रहे स्क्रीनिंग
जिला अस्पताल के कोरोना ओपीडी इंचार्ज डॉ. बीके सुमन का कहना है कि कोरोना का खौफ बढ़ रहा है। यह तेजी से संक्रमित होकर फैलने वाली बीमारी है। करीब चार महीने पहले जब कोरोना के बारे में सुना तो आश्चर्य हुआ। लगा कि चीन इस पर काबू कर लेगा। अब यह महामारी बन चुका है। भारत समेत विश्व के 182 देशों में यह वायरस फैल चुका है। कोरोना का खतरा बढ़ा तो अधिकारियों ने कोरोना ओपीडी का इंचार्ज बना दिया। यह सबसे चुनौती वाला दायित्व है। बुखार के मरीजों में से कोरोना के संक्रमित को छांटना, परेशानी भरा काम है। रोजाना बुखार से पीड़ित करीब 200 लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा हूं। अब तक 85 लोगों को चिह्नित कर घर पर एकांतवास करने की सलाह दी है।
मिली हैं सुविधाएं
कोरोना के ओपीडी संचालन के लिए जरूरी सभी आवश्यक सामान मिले हैं। पांच डॉक्टरों की टीम मिली है। सभी को ट्रेनिंग दी। संक्रमण से सुरक्षा के पर्सनल प्रोटेक्शन किट मिली है। रोजाना सबकी ब्रीफिंग करता हूं। जिससे कहीं कोई लापरवाही न हो जाए। सभी लोग पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं। हम जरूर कोरोना से जंग जीतेंगे।
यह रहीं चुनौतियां
यह नई प्रकार की बीमारी है। ऐसे में सभी को इलाज से पहले पढ़ना पड़ रहा है। लोगों के जेहन में इसको लेकर खौफ है। मरीज का इलाज करना है। खुद व टीम को सुरक्षित रखना है। हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा। जब से परिवार के सदस्यों को मेरे नए दायित्व की सूचना लगी है वह बेचैन हैं। पत्नी सबसे ज्यादा परेशान हैं। उनकी काउंसलिंग कर रहा हूं।